SSC GD Constable PET PST Date : रिज़ल्ट से पहले जारी हुई जीडी कांस्टेबल भर्ती की फ़िज़िकल टेस्ट डेट

SSC GD Constable Pet Pst Date : एसएससी ने जीडी के अभ्यर्थियो के लिए बहुत बड़ा अपडेट जारी किया है। एसएससी कांस्टेबल रिज़ल्ट से पहले  जारी हुई जीडी कांस्टेबल भर्ती की फ़िज़िकल टेस्ट डेट। आपको बतादे की अभी एसएससी जीडी परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है।

SSC GD Constable PET PST Date

 

SSC GD Constable PET PST Date

यह अपडेट सीआरपीएफ़ की तरफ से आया है। जिसमे कहा गया है की ” सीआरपीएफ़, एसएसएफ़ मे कांस्टेबल, असम राइफल्स मे राइफल मैन और नार्कोटिक्स ब्यूरो मे सिपाही के 50187 पदो पर भर्ती के लिए पीईटी व पीएसटी का आयोजन 15 अप्रैल से किया जाएगा।

सीआरपीएफ़ ही फ़िज़िकल टेस्ट का आयोजन करेगी। सीआरपीएफ़ ने कहा है की अभ्यर्थी के पीईटी एवं पीएसटी एड्मिट कार्ड सही समय पर जारी कर दिये जाएंगे। अभ्यर्थी एड्मिट कार्ड और भर्ती प्रक्रिया की आगे जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in देखते रहें।

एसएससी जीडी रिज़ल्ट कब जारी होगा?

आपको बतादे की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित की गयी थी। जिसका आन्सर-की भी जारी किया जा चुका है। लेकिन अभी इस परीक्षा का रिज़ल्ट नहीं जारी किया गया है। गौरतलब है की अब इस परीक्षा का रिज़ल्ट आने मे ज्यादा समय नहीं बचा है क्यों की फ़ाइनल रिज़ल्ट आने के बाद ही अभ्यर्थियो के पीईटी एवं पीएसटी एड्मिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 के लिए जारी नई वैकेंसी को देखें तो इसमें 5573 महिलाओंके लिए जबकि 44439 पदपुरुषों के लिए आरक्षित हैं। इसके एनसीबी में 175 पद ऐसे हैं जिस पर पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 मे इस बार कुल मिलाकर 50187 कुल पद है।

  SSC GD 2025 : Most Important GK Question Practice Set - 12

SSC GD Physical Eligibility in Hindi

शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) में आपकी लंबाई और सीना देखा जाएगा। पुरुष और महिला अभ्यर्थी के लिए SSC GD Constable Constable PST के मानक अलग अलग हैं। हम आपको नीचे सारणी मे SSC GD Physical Eligibility For Male और SSC GD Physical Eligibility For Male विस्तार से बताया है।

 शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में अभ्यर्थी को दौड़ निकालना होगा। पुरुष अभ्यर्थी को 24 मिनट में 5 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थी को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

अभ्यर्थी  दूरी  समय 
पुरुष 5 किलोमीटर 24 मिनट
महिला 1.6 किलोमीटर 8 मिनट 30 सेकंड

शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)

लंबाई (Height)
वर्ग  महिला  पुरुष  
सामान्य/ओबीसी/एससी 170 सेमी 167 सेमी
एसटी 162.5 सेमी 150 सेमी
सीना (Chest)
वर्ग  सिर्फ पुरुष
सामान्य/ओबीसी/एससी 80 – 85 सेमी
एसटी 76 – 81 सेमी