SSC GD Reasoning Quiz – 03

1. एक चित्र की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है की, "वह चित्र उसके पिता के इकलौते पुत्र की दादीजी की बहु का है." महिला की , चित्र वाली महिला कौन है?

2. विजय कहता है कि " आनंद की माता, मेरि माता की एक मात्र पुत्री है." आनंद विजय से किस प्रकार से सम्बंधित है?

3. A और B बहने है. R और S भाई है. A की बेटी R की बहन है. B का S से क्या संबंध है?

4. B, D का भाई है और C, D का भाई है. H, E की बेटी है, जबकि D, E की पत्नी है, तो E का C से क्या संबंध है?

5. अंजली सुलोचना से कहती है कि तुम्हारी माता मेरे मामा की बहन है परन्तु वह मेरी माँ नहीं है. सुलोचना के पिता का सम्बन्ध अंजली के साथ किस प्रकार का होगा?

6. यदि कमल कहता है की, 'रवि की माँ, मेरी माँ की एकलौती बेटी है'. तो कमल रवि से किस प्रकार सम्बंधित है?

7. राजीव, मीरा से कहता है कि तुम मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री हो.  राजीव, मीरा से किस प्रकार सम्बंधित है?

  SSC GD 2025 : Most Important Reasoning Question Practice Set - 03

8. संजय ने कृति से कहा  "तुम बहन की माँ के पति की बहन के बेटे हो." कृति संजय से किस तरह से सम्बंधित है?

9. B की बहन है. A, C का भाई है B, D का पुत्र है C, तो A का D के साथ क्या संबंध है?

10. विनीता से संजय ने कहा कि "दिया तुम्हारी मौसी है और मेरी माँ भी तुम्हारी मौसी है तथा रीमा मेरी बहन है." बताइए कि संजय का रीमा से क्या सम्बन्ध है?