SSC GD Constable Economics Quiz – 01 Post category:Economics Quiz Loading... 1. भारत में योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था किस पद्धति पर आधारित है? पूंजीवादी व्यवस्थापारंपरिक व्यवस्थाअधिकार व्यवस्थासमाजवादी व्यवस्था Loading... 2. बिना बीमायोग्य अथवा अनिश्चित्ता जोखिम है- आगबाढ़उस वस्तु की कीमत में परिवर्तनप्रचलन (फैशन) में परिवर्तन Loading... 3. निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्द्ध-टिकाऊ वस्तुएं हैं? कार और टेलीविजन सेटदुग्ध और दुग्ध उत्पादखाद्यान्न और अन्य खाद्य उत्पादपंखा और बिजली की इस्त्री जैसे विद्युत उपकरण Loading... 4. किस आर्थिक प्रणाली में सरकार यह निर्णय लेती है कि समाज की आवश्यकताओं के अनुसार भिन्न वस्तुओं का उत्पादन किया जाए? समाजवादीपूंजीवादीपारंपरिकमिश्रित Loading... 5. अनिवार्य बचत का संबंध किससे है? आयकर दाताओं पर थोपे गए अनिवार्य निक्षेप (जमा)निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के भविष्य निधि में अभिदानकीमतों में बढ़ोत्तरी के परिणामस्वरूप खपत की कमीव्यक्तिगत आय और धन पर कर Loading... 6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय बैंक भारत में 1.00,000 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुंचने वाला पहला बैंक बना? ICICIHDFCSBIPNB Loading... 7. किसी उद्यामी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है? स्थायी पूंजी का उपभोग अंतिम उपभोग व्ययमध्यवर्ती उपभोग स्थायी पूंजी Loading... 8. फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज है- मध्यवर्ती उपभोगअंतरण अदायगीउपादान अदायगीपूंजी निर्माण Loading... 9. 'नव-मत्थूसियन सिद्धांत निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? रोजगारगरीबीसंसाधन की कमीआय Loading... 10. गिफ़न (निम्न स्तरीय) तथा घटिया माल पर विचार करते समय हमें यह ज्ञात होता है, कि घटिया माल गिफ़न माल भी अवश्य होगागिफ़न माल घटिया भी अवश्य होगाघटिया माल गिफ़न माल नहीं हो सकतागिफ़न माल घटिया माल नहीं हो सकता Loading... SSC GD Constable Chemistry Quiz - 02 SSC GD History Quiz SSC GD Geography Quiz SSC GD Polity Quiz SSC GD Math Mock Test | SSC GD Constable Math Practice Set SSC GD Constable Reasoning Mock Test 2024 | SSC GD Reasoning Quiz SSC GD English Quiz SSC GD Mock Test 2026 [Free], Practice Set, Online Test, Previous Year Quiz Please Share This Share this content Opens in a new window WhatsApp Opens in a new window Facebook Opens in a new window X Read more articles Next PostSSC GD Constable Economics Quiz – 02