SSC GD 2025 : Most Important GK Question Practice Set – 17

SSC GD Constable Exam is going to conduct in February-March 2025. Keeping this in mind we are going to provide you the most important GK questions for this exam. Here we are going to start the practice set of Most Important GK Questions for SSC GD Exam 2025.

This is the 17th part of  Most Important GK Question Practice Set of SSC GD Constable Exam 2025. In this part, there are 10 questions. These questions are very important as it has been selected based on previous SSC Exams and recent patterns.

  SSC GD 2025 : Most Important GK Question Practice Set - 13

Most Important GK Question Practice Set – 17

1. टर्शियरी ब्यूटाईल ऐल्कोहॉल (Tertiarybutyl alcohol) का IUPAC नाम क्या है?

2. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, 10-19 वर्ष के आयु वर्ग की किशोरियों का प्रतिशत कितना था?

3. निम्नलिखित में से कौन 1947 में संगीत अकादमी (Music Academy) द्वारा संगीत कलानिधि पुरस्कार प्राप्त करने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति था?

4. भारत सरकार ने उद्योगों की नौ श्रेणियों में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा (FDI) की स्वचालित स्वीकृति की अनुमति दी।

5. 19वीं सदी के भारत की निम्नलिखित समाज सुधारकों में से कौन 'स्त्री पुरुष तुलना' (Stree Purush Tulana) की लेखिका थी?

6. निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान की संशोधित विशेषता की प्रशंसा करते हुए कहा था कि 'संशोधन प्रक्रिया में यह विविधता बुद्धिमानी है लेकिन बहुत कम पाई जाती है'?

7. लचीला मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण फ्रेमवर्क (FITF) भारत में ............... में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिनियम, 1934 में हुए संशोधन के बाद लागू किया गया था। 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षारकता का सही क्रम है?

9. निम्नलिखित में से कौन-सा नीम से संबंधित है?

10. रंजना गौहर को निम्नलिखित में से किस भारतीय नृत्य शैली में उनके योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार (2003) से सम्मानित किया गया था?


 

SSC GD Mock Test

  SSC GD 2025 : Most Important GK Question Practice Set - 18