16. प्रश्न संख्या 1 से 5 तक के उत्तर दिए गए गद्यांश के आधार पर दीजिए।
ऋतुराज वसंत के आगमन से ही शीत का भयंकर प्रकोप भाग गया। पतझड़ में पश्चिम-पवन ने जीर्ण-शीर्ण 1.
______ को गिराकर लताकुंजों, पेड़-पौधों को स्वच्छ और निर्मल बना दिया। वृक्षों और लताओं के अंग में 2.
______ पत्तियों के प्रस्फुटन से यौवन की मादकता छा गयी। कनेर, करवीर, मदार, पाटल, इत्यादि 3. ______ की सुगंधि दिग्दिगंत में अपनी मादकता का संचार करने लगी। न शीत की कठोरता, न ग्रीष्म का 4. ______। समशीतोष्ण वातावरण में प्रत्येक 5. ______ की नस-नस में उत्फुल्लता और उमंग की लहरें उठ रही हैं। गेहूँ के सुनहले बालों से पवन स्पर्श के कारण रुनझुन का संगीत फूट रहा है। पत्तों से अँधेरों पर सोया हुआ संगीत मुखर हो गया है।
विकल्पों में से उपयुक्त शब्द चुनकर रिक्त स्थान 1 की पूर्ति कीजिए।