16. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
"जैसी संगति बैठिये तैसोई फल दीन" उक्ति का अर्थ है-मनुष्य जिस 1. ______ में बैठता है, उसे वैसा ही फल मिलता है। बुरे की संगति में 2. _______ मिलता है। अच्छे के साथ रहने से अच्छा परिणाम निकलता है। यदि सज्जन 3. _______ से घिरा रहेगा तो दुर्जनों के अवगुण उस पर अवश्य प्रभाव छोड़ेंगे। जिन मित्रों के साथ हम रहते हैं, उनके 4. _______ से बचना अत्यंत कठिन है। यदि मित्र अच्छे होंगे तो हमे 5. _______ की ओर अग्रसर करेंगे।
रिक्त स्थान 1 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।