Previous Year Hindi Questions : SSC GD Constable 2022 [10/01/2023, 1st Shift]

यहाँ पर आपके लिए SSC GD Constable Exam 2022 के हिंदी विषय के प्रश्न उपलब्ध (ssc gd में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023) करवाये गये हैं। ये सभी प्रश्न 10 जनवरी 2023 की पहली शिफ्ट में पूछे गए हैं।

1. पेड़ बढ़ता गया।

इस वाक्य में प्रयुक्त संयुक्त क्रिया का नाम बताइए।

2. ‘टिप्पस भिड़ाना’ मुहावरे का अर्थ होगा-

3. इस वाक्य के रिक्त स्थान पर रेखांकित शब्द का उपयुक्त विलोम शब्द कौन-सा होगा?

भारत मे कहीं अतिवृष्टि से बाढ़ आती है तो कहीं ________ से सूखा पड़ता है|

4. निम्न में से किस वाक्य में ‘उत्कंठा’ के सही पर्यायवाची शब्द का प्रयोग हुआ है?

5. लकड़ियों का समूह

रेखांकित पद ‘समूह’ के बदले उपयुक्त शब्द का प्रयोग कीजिए। 

6. निम्नलिखित वाक्य के किस खंड मे त्रुटि है?

जीवन और साहित्य का घोर संबंध है|

7. दिए गए शब्दों में से उचित शब्द से वाक्य पूर्ण करें --

वैद्य जी _________ देखकर इलाज करते हैं।

8. ‘सरस्वती’ के पर्यायवाची शब्द से वाक्य की पूर्त्ति कीजिए। 

प्रातः काल _________ का स्तोत्र पढ़िए।

9. ‘वह व्यक्ति जो विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य करता है’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है-

10. निम्नलिखित वाक्यांश के लिय उपयुक्त सार्थक शब्द है: 

जो कहा न जा सके

11. वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उचित मुहावरा दिए गए विकल्पों में से चुनिए-

तुम किस काम के हो!

12. ‘शरीर का कोई भाग’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द बताइए -

13. निम्नलिखित वाक्य के किस खंड में अशुद्धि है?

गौतम बुद्ध ने पाली भाषा में उपदेश दिया

14. 'करण खाने बीच मिठाई लाया'

उपरोक्त वाक्य में कारक सम्बन्धी त्रुटि पहचानकर निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चुनिए।

15. ‘सुनैना खाना खा रही है’

उपरोक्त वाक्य का भाववाच्य में रूपांतरण होगा-

16. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

मैत्री भाव सकारात्मक तथा 1.______________ वर्ग में गिना जाता है। मित्रता ऐसा उपहार है जो 2.______________ को प्राप्त होता है। सच्चा मित्र वही होता है जिसके कारण हमें कभी भी 3.__________ ना हो। जब भी हमारी ऐसी कोई आदत होती है जिससे दूसरे को परेशानी होती है तो ऐसी आदत 4._____________ में ही भलाई है। मनुष्य तो 5._____________ प्राणी है।

रिक्त स्थान 1 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। 

17. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

मैत्री भाव सकारात्मक तथा 1.______________ वर्ग में गिना जाता है। मित्रता ऐसा उपहार है जो 2.______________ को प्राप्त होता है। सच्चा मित्र वही होता है जिसके कारण हमें कभी भी 3.__________ ना हो। जब भी हमारी ऐसी कोई आदत होती है जिससे दूसरे को परेशानी होती है तो ऐसी आदत 4._____________ में ही भलाई है। मनुष्य तो 5._____________ प्राणी है।

रिक्त स्थान 2 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

18. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

मैत्री भाव सकारात्मक तथा 1.______________ वर्ग में गिना जाता है। मित्रता ऐसा उपहार है जो 2.______________ को प्राप्त होता है। सच्चा मित्र वही होता है जिसके कारण हमें कभी भी 3.__________ ना हो। जब भी हमारी ऐसी कोई आदत होती है जिससे दूसरे को परेशानी होती है तो ऐसी आदत 4._____________ में ही भलाई है। मनुष्य तो 5._____________ प्राणी है।

रिक्त स्थान 3 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

19. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

मैत्री भाव सकारात्मक तथा 1.______________ वर्ग में गिना जाता है। मित्रता ऐसा उपहार है जो 2.______________ को प्राप्त होता है। सच्चा मित्र वही होता है जिसके कारण हमें कभी भी 3.__________ ना हो। जब भी हमारी ऐसी कोई आदत होती है जिससे दूसरे को परेशानी होती है तो ऐसी आदत 4._____________ में ही भलाई है। मनुष्य तो 5._____________ प्राणी है।

रिक्त स्थान 4 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

20. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

मैत्री भाव सकारात्मक तथा 1.______________ वर्ग में गिना जाता है। मित्रता ऐसा उपहार है जो 2.______________ को प्राप्त होता है। सच्चा मित्र वही होता है जिसके कारण हमें कभी भी 3.__________ ना हो। जब भी हमारी ऐसी कोई आदत होती है जिससे दूसरे को परेशानी होती है तो ऐसी आदत 4._____________ में ही भलाई है। मनुष्य तो 5._____________ प्राणी है।

रिक्त स्थान 5 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। 


 

[

  Previous Year Hindi Questions : SSC GD Constable 2022 [10/01/2023, 2nd Shift]

  SSC GD Constable Practice Set [Subject Wise]

  Previous Year GK : SSC GD 2024 (21/02/2024, 2nd Shift)
  Previous Year GK : SSC GD 2024 (20/02/2024, 3rd Shift)