16. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
हम सभी को इस दुनिया में सफल होने के लिए हर जगह पर 1. _________ देनी पड़ती है। परीक्षाओं की 2.________ बहुत पुरानी है। जीवन के लगभग 3. _______ में हम परीक्षाओं का सामना करते हैं। परीक्षाएं मौखिक या लिखित हो सकती हैं। हम लोग अपने विद्यालयोंऔर महाविद्यालयों की परीक्षाओं में बैठते हैं। हमलोग अच्छी 4. _______ पानेके लिए भी परीक्षाओं में बैठते हैं। जैसे-जैसे हम ऊंची कक्षाओं में पहुंचते हैं, परीक्षाओं की 5. _________ का स्तर भी बढ़ जाता है ।
रिक्त स्थान 1 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।