16. दिए गए गद्यांश के अनुसार प्रश्न संख्या 1-5 के उत्तर दीजिए।
पृथ्वी के ऊपर वायुमण्डल के स्ट्रेटोस्फियर में ओज़ोन गैस की एक मोटी परत है। यह धरती के जीवन का रक्षा
कवच है जिससे (1) _________से आने वाली हानिकारक (2) ________ रोक ली जाती हैं। किंतु पृथ्वी के ऊपर ज़हरीली गैसों के बादल बढ़ते जाने के कारण सूर्य की अनावश्यक किरणें बाह्य अंतरिक्ष में वर्तित नहीं हो पातीं जिसके कारण पृथ्वी का (3) ________ (ग्लोबल वार्मिंग) बढ़ता जा रहा है। इससे छोटे-बड़े सभी
द्वीपसमूहों एवं महाद्वीपों के (4) ________ क्षेत्रों के डूब जाने का खतरा बढ़ गया है। इसे ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ कहते हैं। यही स्थिति रही तो मुंबई जैसे महानगर प्रलय की गोद में समा सकते हैं। पृथ्वी पर बढ़ते तापमान के कारण विश्व (5) ________को अमृत एवं पोषक जल प्रदान करने वाले ग्लेशियर या तो लुप्त हो गए हैं या लुप्त होने की ओर बढ़ते जा रहे हैं।
दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थान (1) की पूर्ति कीजिए।