16. दिए गए गद्यांश के अनुसार प्रश्न संख्या 1-5 के उत्तर दीजिए।
भारतवर्ष ने कभी भी भौतिक वस्तुओं के (1) _______ को बहुत अधिक महत्त्व नहीं दिया है। उसकी दृष्टि से
मनुष्य के भीतर जो महान (2) _______ गुण स्थिर भाव से बैठा हुआ है, वही चरम और परम है। लोभ-मोह,
काम-क्रोध आदि विचार मनुष्य में (3) _________ रूप से विद्यमान रहते हैं, पर उन्हें प्रधान शक्ति मान लेना और अपनेमन तथा बुद्धि को उन्हीं के इशारे पर छोड़ देना बहुत बुरा (4) ________ है। भारतवर्ष ने कभी भी उन्हें उचित नहीं माना, उन्हें सदा (5) _________ के बंधन से बाँधकर रखने का प्रयत्न किया है।
दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थान (1) की पूर्ति कीजिए।