SSC GD Constable Biology Quiz – 03 Post category:Biology Quiz Loading... 1. जीवों के वर्गीकरण का कौन सा स्तर 'कुल (Family)' और 'जाति (Species)' के बीच आता है? क्रम (Order)संघ (Phylum)वंश (Genus)वर्ग (Class) Loading... 2. गन्ने के पौधे _____ को रासायनिक ऊर्जा में बदलने वाले प्रभावी परिवर्तकों में से एक हैं। वायुसूर्य के प्रकाशरसजल Loading... 3. जिन पौधों में संवहन तंत्र नहीं होता है, उन्हें ____ के तौर पर जाना जाता है। टेरिडोफाइटा (pteridophytes)ब्रायोफाइटा (bryophytes)ट्रैकियोफाइटा (tracheophytes)गैमेटोफाइटा (gametophytes) Loading... 4. हमारी जिह्वा पर कौन सा अभिग्राही (रिसेप्टर) स्थित होता है? प्रकाशग्राही (Photoreceptors)तापग्राही (Thermoreceptors)रससंवेदी (Gustatory)घ्राणग्राही (Olfactory) Loading... 5. प्रत्येक वृक्क में बड़ी संख्या में निस्यंदन इकाइयां होती हैं उन्हें _____ कहा जाता है। स्नायु (Neurons)तंत्रिकाएँ (Nerves)वृक्काणु (Nephrons)नाभिक (Nucleus) Loading... 6. मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी कौन सी है? वेनकावा (Venacava)वृक्कीय (Renal)महाधमनी (Aorta)फुफ्फुसीय (Pulmonary) Loading... 7. एकल-कोशिका वाले निषेचित अंडे को _____ कहा जाता है। अपरिपक्व भ्रूण (embryo)कोरकाणु (blastocyte)परिपक्व भ्रूण (foetus)युग्मनज (zygote) Loading... 8. एडीज मच्छर इनमें से किसका वाहक है? हैजाडेंगूमलेरियाआंत्र ज्वर Loading... 9. पेशी कोशिका में ऑक्सीजन की कमी होने पर, पाइरुवेट (pyruvate) विभाजित होकर ____ में परिवर्तित हो जाता है। जल और ऊर्जालैक्टिक एसिड और ऊर्जाएथेनाॅल और कार्बन डाई ऑक्साइडकार्बन डाई ऑक्साइड Loading... 10. मलेरिया रोधी दवा क्वीनीन (Quinine) इनमें से किस पौधे से प्राप्त होती है? कुनैन (Cinchona)नीलगिरि (Eucalyptus)कुकरौंधा (Dandelion)तुलसी (Basil) Loading... 11. निम्नलिखित में से कौन सा मलेरिया परजीवी है? साल्मोनेला (Salemonella)माइकोबैक्टीरियम (Mycobacterium)प्लाज्मोडियम (Plasmodium)ई कोलाई (E coli) Loading... 12. यदि किसी व्यक्ति को दूर की वस्तुएं स्पष्ट रुप से दिघाई नहीं देती हैं तो उसे कौन सा दृष्टि दोष है और इसे कैसे सही किया जा सकता है? निकट दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग करकेनिकट दृष्टि दोष, अवतल लेस का उपयोग करकेदूर दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग करकेदूर दृष्टि दोष, अवतल लेस का उपयोग करके Loading... 13. रक्त _____ ऊतक का एक प्रकार है। मांसपेशीयस्नायु संबंधीसंयोजीउकला Loading... 14. उस वर्णक का नाम बताइए, जिसकी वजह से पौधों का रंग हरा होता है। कैरोटेनाॅयड (Carotenoid)क्लोरोफिल (Chlorophyll)थियामिन (Thiamin)एक्टिन (Actin) Loading... 15. जीव जंतु प्रायः सुरक्षा के लिए अपने रंगरुप को अपने परिवेश के अनुसार बदल लेते हैं। इनमें से कौन सा ऐसा करता है? बिल्लियांकछुएगिरगिटरेगिस्तानी चूहा Loading... 16. समुद्री शैवाल का अभिलाक्षणिक रंग लवकों में मौजूद वर्णकों पर निर्भर करता है। इनमें से कौन सा वर्णक शैवाल के हरे रंग का कारण है? फाइकोसायनिनजियाक्सैंथिनक्लोरोफिलकैरोटीन Loading... 17. पक्सीनिया ग्रैमिनिस (Puccinia graminis) कवक से _____ होता है। गन्ने में लाल सड़न मनुष्यों में दादआलू में लेट ब्लाइटगेहूँ में ब्लैक रस्ट Loading... SSC GD Constable Biology Quiz - 04 Please Share This Share this content Opens in a new window WhatsApp Opens in a new window Facebook Opens in a new window X Read more articles Previous PostSSC GD Constable Biology Quiz – 02 Next PostSSC GD Constable Biology Quiz – 04