SSC GD Constable Biology Quiz – 06

1. इनमें से किस पौधें को ‘ग्रीन गोल्ड’ कहा जाता हैं?

2. इनमें से किस जंगल के पेड़ों/पौधों की जड़े पानी में डूबी रहती हैं?

3. अपने जल के पोषक संवर्धन द्वारा एक झील की प्राकृतिक आयु वृद्धि को निम्न में से किस नाम से जाना जाता हैं?

4. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को (UNESCO) का राष्ट्रीय धरोहर हैं?

5. चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक असंगत हैं। असंगत शब्द का चयन करें?

6. चीटी के काटने से शरीर में प्रवेश करने वाले फार्मिक एसिड के प्रभाव को बेअसर करने के लिए, निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

7. एसएस स्वामीनाथन _____ हैं।

8. कौन सा हार्मोन शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता हैं?

9. निम्नलिखित में से कौन सा मानव निर्मित रेशे का उदाहरण है?

10. मैंग्रोव वन कहा पाए जाते हैं?