SSC GD Constable Biology Quiz – 13 Post category:Biology Quiz Loading... 1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन मैंग्रोव वनों के बारे में सही नहीं है? मैंग्रोव, लवण सहिष्णु जड़ी होते हैं। वे हिमांक तापों को सहन नहीं कर सकते हैं। मैंग्रोव बन, तटरेखा को बनाए रखते हैं और अपरदन को कम करते हैं।मैंग्रोव वृक्ष, ऑक्सीजन समृद्ध मृदा वाले क्षेत्र में उगते हैं। Loading... 2. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक चार मूलभूत तत्वों में शामिल हैं। कार्बन डाइऑक्साइड, खनिज पदार्थ, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश क्लोरोफिल, सूर्य का प्रकाश, कार्बन डाइऑक्साइड और पानीरसायन, कार्बोहाडड़ेट, पानी और क्लोरोफिल परजीवी, भोजन, कलोरोफिल और ऑक्सीजन Loading... 3. क्लोरोफिल में निम्न में से कौन सा तत्व उपस्थित होता है? एल्यूमीनियम कैल्शियम मैग्नीशियम आयरन Loading... 4. एंटीबायोटिक्स के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है? एंटीबायोटिक्स के दुष्प्रभावों में चेचक, फाइलेरिया और डिप्थीरिया शामिल हो सकते हैं। एंटीबायोटिक्स जुकाम एवं फ्लू में प्रभावी नहीं होते हैं।एंटीबायोटिक्स, जीवाणुजनित रोगों के विरुद्ध प्रभावी होते हैं।एंटीबायोटिक्स विषाणुओं के विरुद्ध प्रभावी नहीं होते हैं। Loading... 5. ब्रायोफ़ाइटा निम्नलिखित में से किस वनस्पति से संबंधित है? क्लैडोफोरा क्लैडोफोरा मार्केन्शिया जल तिपतिया Loading... 6. निम्न में से क्या जमीन के नीचे नहीं उगता है? आलू मूली टमाटर शलजम Loading... 7. दिए गए शब्द युग्म में से, तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगल का चयन करें। कीट (Insect) : लार्वा (Larva) कुत्ता (Dog) : भौंकना (Bark) गाय (Cow) : बछड़ा (Calf) शेर (Lion) : शावक (Cub) Loading... 8. इनमें से किसकी कमी के कारण रक्त का थक्का नहीं बनता है? विटामिन Dविटामिन Bविटामिन Aविटामिन K Loading... 9. एक ऐसी प्रजाति जो अपने निवास स्थान पर लंबे समय तक खोने जाने के बाद भी नहीं पाई जा सकती, उसे ______ प्रजाति कहा जाता है। दुर्लभ लुप्तप्राय असुरक्षित विलुप्त Loading... 10. मृदूतक और श्लेषोतक _______ ऊतकों के प्रकार हैं। यांत्रिक तंत्रिका तंत्रिका सरल स्थायी Loading... 11. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है? मलेरिया : प्रोटोजोआ ख़सरा : जीवाणु टिटेनस : जीवाणु टायफाइड : जीवाणु Loading... 12. जब ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी श्वसन होता है, तो इसे ______ श्वसन कहा जाता है। परिसंचारी वायवीय अवायवीय संकुचित Loading... 13. बिलाव वंश (cat family) के सदस्यों को कौन सा वर्गीय नाम (generic name) दिया गया है? फ़ेलाइन (Feline) कैपराइन (Caprine) कैनाइन (Canine) बोवाइन (Bovine) Loading... 14. साल और सागान सबसे महत्वपूर्ण ____ पेड़ हैं। पर्णपाती औषधीय पुरोगामी (पॉयनियर) शंकुधरी Loading... 15. भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में सर्वाधिक संख्या में गैंडें (rhinos) मौजूद हैं? कान्हा राष्ट्रीय उदयान (Kanha National Park) नागरहोल राष्ट्रीय उदयान (Nagarhole National Park) काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) कैयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान (Keibul Lamjao National Park) Loading... Please Share This Share this content Opens in a new window WhatsApp Opens in a new window Facebook Opens in a new window X Read more articles Previous PostSSC GD Constable Biology Quiz – 12