SSC GD Constable Physics Quiz – 09

1. ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) नामक कैश मशीन के विकास का श्रेय भारत में जन्मे किस स्कॉटेश अविष्कारक को दिया जाता हैं?

2. हवा की गति को मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? 

3. गर्म करने पर कैल्शियम कार्बोनेट का कैल्शियम ऑक्साइड और कार्बन हाइऑक्साइड में अपधटन ____ का एक उदाहरण है।

4. ध्वनि की तीव्रता को मापने के लिए निम्नलिखित में से किस मात्रक का उपयोग किया जाता है? 

5. स्वच्छ विकास तंत्र कार्यक्रम (Clean development mechanism programme) का उपयोग ____ को कम करते के लिए किया जाता है। 

6. निम्नलिखित में से किस माध्यम में से ध्वनि नहीं जा सकती है? 

7. जिस तरीके से मस्तिष्क किसी उत्सर्जित ध्वनि की आवृत्ति की पहचान करता है, उसे क्‍या कहा जाता है? 

8. ऊष्मा संतुलन क्या है?

9. दलदल एवं धान के खेतों से इनमें से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है? 

10. हाड़ग्रोमीटर से क्या मापा जाता है? 


 

  SSC GD Constable Physics Quiz - 10
  SSC GD History Quiz
  SSC GD Geography Quiz
  SSC GD Polity Quiz
  SSC GD Constable Math Quiz
  SSC GD Reasoning Quiz
  SSC GD English Quiz
  SSC GD Mock Test, Practice Set, Previous Year Quiz