7. सोहन ने 20% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर धन उधार लिया, ब्याज का संयोजन वार्षिक रूप से
किया गया था और उसने इसे तीन समान किश्तों में चुकाया, प्रत्येक किश्त का भुगतान प्रत्येक वर्ष के
अंत में किया जाना था। यदि प्रत्येक किश्त ₹1,250 थी, तो सोहन द्वारा उधार ली गई राशि (निकटतम
पूर्णांक मान) ________ थी।