SSC GD Constable 2022 : Previous Year Math Practice Set- 19 [16 Jan, 3rd Shift]

Here we are providing previous year questions of Math section of SSC GD Constable Exam 2022. These these were asked in 3rd shift of 16th January.

1. को सरल कीजिए।

2. एक हेयर ड्रायर का अंकित मूल्य Rs.10,550 है। दुकानदार इस पर 18% का डिस्काउंट (छूट) ऑफर करता है। इसका विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। 

3. एक ही दिशा में 110 km/h और 90 km/h की चाल से चल रही दो ट्रेनें 54 सेकंड में एक दूसरे को पार कर जाती हैं। यदि पहली ट्रेन की लंबाई 130 मीटर हो, तो दूसरी ट्रेन की लंबाई ज्ञात कीजिए। 

4. मोहन और सोहन ने एक संपत्ति में क्रमशः Rs.3,000 और Rs.4,000 का निवेश किया और 6 महीने के बाद सोहन ने निवेश की गई अपनी राशि निकाल ली। यदि वर्ष के अंत में उनका लाभ Rs.540 है, तो मोहन द्वारा अर्जित लाभ कितना होगा? 

5. एक विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग, प्रबंधन और विज्ञान की सीटें 7 : 8 : 9 के अनुपात में हैं। इन सीटों में क्रमशः 20%, 30% और 60% की वृद्धि करने का प्रस्ताव है। बढ़ी हुई सीटों का अनुपात क्या होगा?

6. एप्पल लैपटॉप का मूल्य 3 वर्ष में घटकर Rs.1,33,100 से Rs.72,900 हो गया। मूल्य ह्रास की वार्षिक दर ज्ञात करें। (2 दशमलव स्थान तक सही।)

7. उस शंकु का आयतन ज्ञात कीजिए, जिसकी ऊँचाई 24 cm और त्रिज्या 14 cm है।

8. अंजलि द्वारा एक कार्य को पूरा करने में लिया गया समय रॉन द्वारा लिए गए समय का चार गुना और जॉन द्वारा लिए गए समय का तीन गुना है। यदि वेतीनों एक साथ कार्य करते हैं, तो पूरे कार्य को पूरा करने में उन्हें 4 दिन लगते हैं। अकेले रॉन द्वारा कितना कार्य किया गया?

9. 624 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 ∶ 3 है। दूध और पानी का अनुपात 5 ∶ 4 बनाने के लिए मिश्रण में और कितना पानी मिलाना होगा?

10. एक मोबाइल फोन का अंकित मूल्य ₹10,000 था। दुकान के मालिक ने 10% छूट की घोषणा की, लेकिन ग्राहक के और अधिक अनुरोध पर, उसने नकद छूट देने के बाद इसे ₹8500 में बेच दिया। यह नकद छूट प्रतिशत में कितना है (2 दशमलव स्थान तक)?

11. एक विद्यालय प्रबंधक 40 दिनों में एक नया विद्यालय भवन बनाने का निर्णय करता है। वह शुरुआत में 100 आदमी और 35 दिनों के बाद अन्य 100 आदमी को नियुक्त करता है और निर्धारित समय के भीतर निर्माण पूरा करता है। यदि उसने अतिरिक्त आदमियों को काम पर नहीं लगाया होता, तो विद्यालय भवन कितने दिन की देरी से बनकर तैयार होता?

12. एक साइकिल चालक 140 m त्रिज्या के वृत्ताकार पथ पर साइकिल चलाकर 2 min में एक चक्कर पूरा करता है। साइकिल चालक की औसत चाल क्या है?

13. एक व्यक्ति ने दो कलमों में से प्रत्येक को Rs.12 में बेचा। एक पर उसे 20% का लाभ हुआ और दूसरे पर उसे 20% की हानि हुई । कुल मिलाकर उसे ________ होता/होती है।

14. एक परिवार के चावल, पेट्रोल और तेल पर खर्च का अनुपात 8 : 11 : 6 है। यदि इन वस्तुओं की कीमतों में क्रमशः 10%, 20% और 30% की वृद्धि की जाती है, तो इन वस्तुओं पर परिवार द्वारा किये जाने वाले कुल खर्च में कितनी वृद्धि होगी?

15. ₹12,000, 10% वार्षिक की चक्रवृद्धि ब्याज दर से वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर गणना किए जाने पर एक निश्चित अवधि में ₹15,972 हो जाते हैं। अवधि ज्ञात करें।

16. समान लंबाई की दो रेलगाड़ियाँ समानांतर पटरियों पर विपरीत दिशाओं में क्रमशः 54 किमी/घंटा और 90 किमी/घंटा की चाल से चल रही हैं। वे 12 सेकंड में एक दूसरे को पार करती हैं। प्रत्येक रेलगाड़ी की लंबाई (मीटर में) ज्ञात कीजिए।

17. 7 cm त्रिज्या वाली एक गोलाकार पानी की टंकी को पेंट करने की लागत की गणना करें, यदि पेंटिंग की लागत रु 4.5/cm2 है। π= 22/7 लें। 

18. 0.75 और 3 का मध्यानुपाती ज्ञात करें।

19. यदि चावल की कीमत में 10% की कमी एक व्यक्ति को ₹250 में 22 kg अधिक चावल प्राप्त करने में सक्षम बनाती है, तो चावल की वास्तविक कीमत प्रति kg क्या है?

20. 2 संख्याओं का महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य 32 और 192 हैं। संख्याओं में से एक संख्या 64 है। संख्याओं के बीच पूर्ण अंतर ज्ञात करें।