SSC GD Reasoning Quiz – 03 Post category:Reasoning Loading... 1. A और B बहने है. R और S भाई है. A की बेटी R की बहन है. B का S से क्या संबंध है? माँदादीबहनआंटी Loading... 2. अंजली सुलोचना से कहती है कि तुम्हारी माता मेरे मामा की बहन है परन्तु वह मेरी माँ नहीं है. सुलोचना के पिता का सम्बन्ध अंजली के साथ किस प्रकार का होगा? चाचामामामौसा पिता Loading... 3. B, D का भाई है और C, D का भाई है. H, E की बेटी है, जबकि D, E की पत्नी है, तो E का C से क्या संबंध है? ससुर बहनोईचाचा भाई Loading... 4. एक चित्र की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है की, "वह चित्र उसके पिता के इकलौते पुत्र की दादीजी की बहु का है." महिला की , चित्र वाली महिला कौन है? माँदादीबुआभाभी Loading... 5. B की बहन है. A, C का भाई है B, D का पुत्र है C, तो A का D के साथ क्या संबंध है? मातापुत्रीपुत्रचाचा Loading... 6. राजीव, मीरा से कहता है कि तुम मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री हो. राजीव, मीरा से किस प्रकार सम्बंधित है? भाई पिताचाचा पुत्र Loading... 7. विजय कहता है कि " आनंद की माता, मेरि माता की एक मात्र पुत्री है." आनंद विजय से किस प्रकार से सम्बंधित है? भाई पिता भांजा दादा Loading... 8. संजय ने कृति से कहा "तुम बहन की माँ के पति की बहन के बेटे हो." कृति संजय से किस तरह से सम्बंधित है? फुफेरा भाई चचेरा भाईचाचाइनमे से कोई नहीं Loading... 9. विनीता से संजय ने कहा कि "दिया तुम्हारी मौसी है और मेरी माँ भी तुम्हारी मौसी है तथा रीमा मेरी बहन है." बताइए कि संजय का रीमा से क्या सम्बन्ध है? मौसेरा भाई ममेरा भाई फुफेरा भाई चाचा Loading... 10. यदि कमल कहता है की, 'रवि की माँ, मेरी माँ की एकलौती बेटी है'. तो कमल रवि से किस प्रकार सम्बंधित है? दादापिताभाईइनमे से कोई नहीं Loading... Please Share This Share this content Opens in a new window WhatsApp Opens in a new window Facebook Opens in a new window X Read more articles Previous PostSSC GD Reasoning Quiz – 02 Next PostSSC GD Reasoning Quiz – 04