16. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की 1._______ प्रारंभ होती है। यह हमारे जीवन की 2.____________ आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का 3._________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्त्वपूर्ण कार्यछूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का 4.___________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य 5.__________ का कार्यकरता है।
रिक्त स्थान 1 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।