16. आगे पूछे गए प्रश्न संख्या 1 से 5 तक के उत्तर निम्न गद्यांश के आधार पर दीजिए।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ने यह अकारण नहीं कहा था कि 'साहित्य समाज का दर्पण है। निःसंदेह साहित्य
और समाज का अटूट संबंध है। साहित्य समाज का प्रतिबिंब भी है और मार्गदर्शक भी। मानव समाज का हित
चिंतन और उसका पथ प्रदर्शन करना साहित्य का लक्ष्य है। साहित्य, (1) _________ की चेतना को विकसित करता है। साहित्य वह है जिसमें समाज अपना चेहरा देखता है। साहित्य ही वह है जो समाज की शोभा, उसकी यश संपन्नता एवं मान-मर्यादा को प्रतिबिंबित करता है। यदि समाज शरीर है, तो साहित्य उसकी (2) _________ है। जिस समाज का साहित्य जितना समृद्ध एवं (3) __________ होता है, वह समाज उतना ही श्रेष्ठ माना जाता है। समाज का नवसृजन करने वाला साहित्य एक सशक्त माध्यम तो है ही, यह (4) ____________के सम्मुख बहुत ही सहज ढंग से (5) ___________ की सभ्यता और संस्कृति को भी प्रस्तुत करता है।
रिक्त स्थान (1) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द इनमें से कौन सा होगा?