SSC GD Constable Admit Card News : जल्द ही जारी हो सकता है एसएससी जीडी कांस्टेबल परिक्षा का प्रवेश पत्र

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 की परिक्षा में अब मात्र कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काफी महत्त्वपूर्ण होने वाली है। जैसा कि आपको भी मालूम होगा कि एसएससी जीडी कांस्टेबल की परिक्षा 20 फरवरी से शुरु होनी है,  जिसके लिए सभी अभ्यर्थी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

SSC GD Constable Admit Card News

अगर आप ने भी एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 की परिक्षा के लिए आवेदन किया है और एसएससी जीडी कांस्टेबल एड्मिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर ये है कि अगले 4 से 5 दिनों के भीतर एसएससी द्वारा एड्मिट कार्ड स्टेटस जारी किया जा सकता है।

आपको मालूम ही होगा कि एसएससी द्वारा किसी भी परिक्षा का एड्मिट कार्ड सिर्फ 4 दिन पहले ही जारी किया जाता है लेकिन एड्मिट कार्ड स्टेटस 15 से 20 दिन पहले ही जारी कर दिया जाता है।

एड्मिट कार्ड स्टेटस में आपके परिक्षा शहर और परिक्षा किस पाली में होगी, इसकी जानकारी दी गई होती है जबकि 4 दिन पहले जब एड्मिट कार्ड जारी होता है तो उसमें परिक्षा सेंटर के साथ अन्य सभी जानकारी भी जारी कर दी जाती है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 की परिक्षा के लिए 47 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। जिस वजह से ये परिक्षा काफी लंबे समय तक चल सकती है। हालांकि एसएससी द्वारा जारी किये गये परिक्षा  कैलेंडर में भी इस बात की जानकारी दी गई है कि ये परिक्षा 20 फरवरी से शुरु होकर 12 मार्च तक चलेगी।

  Previous Year GK : SSC GD 2024 (21/02/2024, 1st Shift)

हमारी टीम की तरफ एसएससी जीडी कांस्टेबल परिक्षा को ध्यान में रखते हुए आपके लिए एक महत्त्वपूर्ण ई-बुक पीडीएफ तैयार किया गया है, जिसमें एसएससी जीडी परिक्षा के लिए 500+ अति-महत्त्वपूर्ण प्रश्न संकलित किये गये हैं। ये सभी प्रश्न पिछली परिक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों के आधार पर एकत्र किये गये हैं। साथ ही में इसमें वे प्रश्न भी शामिल किये गये हैं जो पिछली परिक्षाओं में बार-बार पूछे गये हैं।

अगर आप एसएससी जीडी कांस्टेबल परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये पीडीएफ आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है। इसका शुल्क भी नाम मात्र ही रखा गया है। नीचे दिए लिंक से आप इस पीडीएफ को प्राप्त कर सकते हैं या हमारे व्हाट्सग्रुप के माध्यम से भी हमसे संपर्क कर सकते हैं।