SSC GD Constable Biology Quiz – 01 Post category:Biology Quiz Loading... 1. निम्नलिखित में से कौन सा जंतु 'उभयचर' श्रेणी के अंतर्गत आता है? टोडकबूतरबिल्लीकछुआ Loading... 2. कौन सा विटामिन हमारी आँखों और त्वचा को स्वस्थ रखता है? विटामिन डीविटामिन एविटामिन बीविटामिन ई Loading... 3. साधारण पदार्थों से, स्वयं भोजन बनाने वाले जीवों को ____ कहा जाता है। मृतपोषीपरपोषीस्वपोषीप्राणिसमभोजी जीव Loading... 4. निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाणुजनित रोग है? कण्ठमालाखसराछोटी चेचकडिप्थीरिया Loading... 5. दंत क्षय (Dental Caries) का क्या अर्थ है? दाँतों का सफेद होनादाँतो की सूजनदाँतों का सड़नादाँतों का सड़ना Loading... 6. दंत क्षय (Dental Caries) का क्या अर्थ है? दाँतों का सफेद होनादाँतो की सूजनदाँतों का सड़नादाँतों का सड़ना Loading... 7. मृतपोषी पोषण क्या है? जीव, पोषण के लिए कीड़ों पर निर्भर रहता हैजीव, पोषण के लिए अन्य जानवरों पर निर्भर रहता है और पोषण साझा करता हैजीव, पोषण के लिए पौधों पर निर्भर रहता हैजीव, अपना भोजन मृत एवं क्षयकारी पदारेथ से प्राप्त करता है Loading... 8. इनमें से किस रोग से पीड़ित रोगी नेत्रदान कर सकते हैं? मधुमेहरैबीजहैजीटिटनेस Loading... 9. जोंक (Leech) किस संघ से संबंधित है? एनेलिडा (Annelida)प्लेटीहेल्मिंथेस (Platyhelminthes)मोलस्का (Mollusca)प्रोटोकाॅर्डेटा (Protochordata) Loading... 10. इनमें से कौन सा कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में मौजूद एकमात्र अधात्विक पदार्थ है? फ्लोरीनआयोडीनक्लोरीनब्रोमीन Loading... 11. चीनी के अल्कोहल में रुपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? निथारनाकिण्वनसंघननअवसादन Loading... 12. रोगजनक सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोकने वाली दवाओं को क्या कहा जाता है? एंटीबाॅडीजएनेस्थेटिक्सएनाल्जेसिकएंटीबायोटिक्स Loading... 13. निम्नलिखित मेंसे किस पौधे में पादपकाय के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जल एवं अन्य पदार्थों के संवहन हेतु विशिष्ट ऊतक मौजूद होते हैं? कारा (Chara)माॅसरिक्सिया (Riccia)मर्सिलिया Loading... 14. कौन सा कोशिकांग प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा का उपयोग करता है? गाॅल्जी कायमाइटोकाॅन्ड्रियाराइबोसोमहरित लवक Loading... 15. इनमें से कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है? विटामिन डीविटामिन ईविटामिन बी1विटामिन ए Loading... 16. कार्ल लैंडस्टीनर को इनमें से किसके लिए जाना जाता है? डीएनए के पृथक्करणरक्त समूहों के वर्गीकरण की खोजजीका विषाणु की पहचानतंत्रिका तंत्र का अध्ययन Loading... SSC GD Constable Biology Quiz - 02 Please Share This Share this content Opens in a new window WhatsApp Opens in a new window Facebook Opens in a new window Twitter Read more articles Next PostSSC GD Constable Biology Quiz – 02