SSC GD History Quiz – 27 Post category:History 1. ब्रिटिशों के साथ अलीनगर की संधि पर क्सने हस्ताक्षर किए थे? सिराज-उद-दौलामीर कासिम अलीवर्दी खानमीर जाफर 2. ब्रिटिश ने पंजाब को निम्नलिखित में से किस सन् में अपने राज्य में मिलाया था? 1828 ई.1831 ई.1849 ई.1856 ई. 3. सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद सिंह किसके पुत्र थे? गुरु गोविंद सिंहगुरु तेग बहादुरगुरु हरगोविंद गुरु अर्जुन देव 4. तथाकथित 'काल कोठरी' दुर्घटना किस बाद का उल्लेख करती है? अंग्रेज कैदियों के सिर को काले नकाब से ढकना।123 अंग्रेजों की एक छोटे से कमरे में तथाकथित कैद जिसके परिणामस्वरुप उनमें से अधिकांश की मृत्यु हो गई। अंग्रेज कैदियों को एक पैलेस में बंद करके रखना।अंग्रेज महिलाओं और बच्चों को बिना खिड़की वाले कमरे में कैद करना। 5. प्लासी की जंग के बाद सिराजुद्दौला को मार दिया गया और ____ को नवाब बनाया गया। मीर कासिम मीर जाफरशुजाउद्दौलाअली वर्दी खान 6. प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी? मीर जाफर और राॅबर्ट क्लाइवमीर कासिम और राॅबर्ट क्लाइवसुराजुद्दौला और राॅबर्ट क्लाइवदिये गए विकल्पों में से कोई नहीं 7. पुर्तगाली संस्कृति के अवशेष भारत में कहाँ पाए जाते हैं? गोवाकालीकटकन्नौरकोचीन 8. किस वर्ष में सारागढ़ी का युद्ध लड़ा गया था? 1880189718701890 9. निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था? वांडीवाश का युद्धबक्सर की लड़ाई प्लासी की लड़ाईअड्यार की लड़ाई 10. सिख खालसा सेना किसके शासन के तहत बनाई गयी थी? रणजीत सिंहचरत सिंहदलीप सिंहमहा सिंह Loading... Please Share This Share this content Opens in a new window WhatsApp Opens in a new window Facebook Opens in a new window X Read more articles Previous PostSSC GD History Quiz – 26