SSC GD Math Quiz – 01

1. एक गाव में 200 व्यक्तिओ में से 111 साक्षर है. गाव के अशिक्षित लोगो का प्रतिशत क्या है?

2. 5 के प्रथम 21 गुणजो का औसत है?

3. 5/6, 10/18, 25/36 का महत्तम समापवर्तक है

4. 519841 का वर्गमूल क्या है?

5. दो अंको वाली एक संख्या के अंको का योग 10 है. जब अंक आपस में बदल दिए जाते है तो संख्या 36 कम हो जाती है बदली हुई संख्या ज्ञात कीजीए

6. यदि किसी संख्या का 1/7, संख्या से घटाया जाता है. तो परिणाम संख्या से 30 कम होता है. संख्या ज्यात कीजीए

7. किसी स्कूल में लड़के और लडकियों की संख्या का अनुपात 3:2 है. यदि 20% लडको को और 25% लडकियों को छात्रवृत्ति प्राप्त होती है. तो कितने % छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं होती

8. यदि √0.0169x = 1.3 तो x= ?

9. निम्नलिखित में सबसे बड़ी भिन्न को ज्ञात कीजिए

5/6, 6/11 ,2/3, 8/9 ,6/7

10. पांच क्रमागत संख्यो का औसत 40 है इन संख्यो की सबसे छोटी संख्या का मान ज्ञात कीजीए