10. तीन निकटवर्ती मंदिरों में तीन इलेक्ट्रानिक घंटियां लगी हैं। इन मंदिरों के पुजारी 2, 3 और 5 मिनट के अंतराल पर अलग-अलग समय पर ये घंटियां बजाने का निर्णय लेते हैं। यदि ये घंटियां पहली बार प्रातः 8:00:00 बजे एक साथ बजना शुरु होती हैं, तो प्रातः 9:00:00 तक वे कितीनी बार एक साथ बजेंगी?