SSC GD Most Important Current Affairs Questions, Part – 01 | एसएससी जीडी परिक्षा के लिए अति-महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न, भाग- 01

Here we are providing  Current Affairs For SSC GD Constable Exam 2023. All these current affairs questions are going to be very important for your SSC GD exam 2023.

1. हाल ही में किस खिलाड़ी को वर्ष 2023 के बैलन डी'ओर (Ballond'Or) अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

2. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से ड्रोन लाइसेंस प्राप्त करने वाली भारत की पहली कम्पनी कौन बन गई है ?

3. ब्रिटिश एंड्योरेंस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पहली महिला भारतीय कार रेसर कौन है ?

4. हाल ही में किस कंपनी ने भारत की सैटेलाइट आधारित गीगाबिट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की है ?

5. हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल द्वारा मुंबई में पहला अंतराष्ट्रीय क्रूज लाइनर लॉन्च किया गया है, इस क्रूज लाइनर का नाम क्या है?

6. हाल ही में द हिंदू बिजनेसलाइन चेंजमेकर अवार्ड्स 2023 में 'चेंजमेकर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

7. हाल ही में किस देश ने दुनिया की पहली Passenger-carrying flying taxi " Ehang's EH216-S" को मंजूरी दी है?

8. नवंबर 2023 में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुरक्षा शिखर सम्मेलन, 2023 का आयोजन किस देश में किया गया?

9. भारत का पहला शहर कौन-सा है, जिसे यूनेस्को ने "सिटी ऑफ लिटरेचर" के रूप में मनाता दी गई है ?

10. सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2023 की थीम क्या है ?