SSC GD Reasoning Quiz – 01 Post category:Reasoning Loading... 1. 21 लडकियो की किसी पंक्ति में, जब मोनिका चार स्थान दायीं ओर चली जाती है तो उसका स्थान बायीं छोर से 12वां हो जाता है. पंकित में दायी छोर से उसका मूल स्थान क्या था? 9वां 10वां 11वां 14वां Loading... 2. एक कक्षा में उपर से कार्तिक का स्थान 17वां है. और नीचे से 28वाँ. कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है? 45414044 Loading... 3. 39 छात्रों की एक कक्षा में रवि का क्रमांक सुमित से 7 स्थान आगे है. यदि सुमित का क्रमांक अंतिम से 17वां हो तो प्रारंभ से रवि का क्रमांक क्या है? 14वां 15वां 16वां 17वां Loading... 4. लडको की एक पंक्ति में, शिव, बाई ओर से सातवें स्थान पर है और सौरभ, बाई ओर से 9वी स्थान पर है. जब वे अपनी स्थानों को आपस में परिवर्तित कर लेते है तो शिव, बाए से 15वां हो जाता है. सौरभ की नई स्थिति दाई ओर से क्या होगी? 16171518 Loading... 5. 23 विद्यार्थीयो की किसी कक्षा में राम और श्याम का क्रमांक क्रमशः 13वाँ और 14वाँ है. अंतिम से उनका क्रमांक क्रमशः क्या होगा? 10वां, 11वां 11वां, 12वां11वां, 10वां 12वां, 13वां Loading... 6. एक कक्षा में किसी परीक्षा में, पास होने वाले में से, ऐना का उपर से 18वाँ और नीचे से 39वाँ स्थान आया. दस विद्यार्थी परीक्षा में नहीं बैठे और 4 फेल हो गये. कक्षा में कुल विद्यार्थियो की संख्या कितनी है? SSC GD 2025 : Most Important Reasoning Question Practice Set - 0340705676 Loading... 7. 100 विद्यार्थीयों की एक कक्षा में राशि उपर से 27वें स्थान पर है और रवि का स्थान नीचे से 49वां है. मनीष, राशि से 20 स्थान नीचे है. मनीष का स्थान नीचे से कौनसा है? 53वां58वां54वां50वां Loading... 8. राधा दाहिने छोर से 29वे और बाए छोर से 39वे स्थान पर है. ऋषभ पंक्ति के ठीक मध्य स्थान पर है तो उसका स्थान दोनों छोरों से कौनसा है? 39वां 38वां35वां34वां Loading... 9. 40 लडको कीकिसी पंक्ति में मनीष का स्थान दायी छोर से 14वाँ है. बायी छोर से यसका स्थान क्या है? 24वाँ25वाँ26वाँ27वां Loading... 10. 75 विद्यार्थियो की एक कक्षा में रूही उपर से 10वे स्थान पर है और राखी का स्थान नीचे से 44वां है. मोनी उसके ठीक बीच वाले स्थान पर है. मोनी का स्थान उपर से कौनसा है? 23वां19वां 29वां21वां Loading... Please Share This Share this content Opens in a new window WhatsApp Opens in a new window Facebook Opens in a new window X Read more articles Next PostSSC GD Reasoning Quiz – 02