SSC GD Reasoning Quiz – 04 Post category:Reasoning Loading... 1. प्रशांत अपनी बहन से 10 वर्ष बड़ा है, यदि वर्ष 2013 मे प्रशांत 25 वर्ष का है तो उसका जन्म कब हुआ है? 1978 में 1983 में 1988 में 1993 में Loading... 2. किसी एक वर्ष में 25 अगस्त को अगर वृहस्पतिवार था. तो उस महीने में कितने सोमवार थे? तीन पांच चार छह Loading... 3. यदि 1 अक्टूबर को रविवार है, तो 1 नवम्बर को कौनसा दिन होगा? मंगलवार बुधवार बृहस्पतिवारशुक्रवार Loading... 4. यदि एक घडी की मिनट सुई 12 पर है और घंटे की सुई उससे उसकी चाल की दिशा में 120° का कोण बना रही है, तो घडी में समय होगा? 4:00 बजे5:00 बजे3:50 बजे4:30 बजे Loading... 5. निम्नलिखित में से कौनसा दिन शताब्दी का अंतिम दिन नहीं होगा? रविवार शनिवार सोमवार बुधवार Loading... 6. 9 बजे घड़ी की सुइयां आपस में इतने अंश का कोण बनती है? 30°60°90°45° Loading... 7. बस स्टैंड से लखनऊ के लिए बस हर 30 मिनट पश्चात निकलती है. पूछताछ क्लर्क ने यात्री को बताया की बस 10 मिनट पहले चल गयी है और अगली बस प्रातः 9:35 बजे जाएगी. बताएं की पूछताछ क्लर्क ने यह जानकारी यात्री को किस समय दी? SSC GD 2025 : Most Important Reasoning Question Practice Set - 02प्रातः 9:10 बजेप्रातः 9:05 बजेप्रातः 9:00 बजेप्रातः 9:15 बजे Loading... 8. अजय कार्यालय जाने के लिए बस स्टॉप के लिए नियमित दिनों की अपेक्षा 15 मिनट पहले निकल जाता है. घर से बस स्टॉप पहुँचने में 10 मिनट लगते है. वह बस स्टॉप प्रातः 8 : 40 बजे पहुँच जाता है. बताइए सामान्य दिनों में वह कितने बजे घर से निकलता था? प्रातः 8 : 30 बजेप्रातः 8 : 45बजेप्रातः 8 : 55 बजेप्रातः 8 : 20 बजे Loading... 9. एक कछुआ 4 घंटे में 1 किमी चलता है. प्रत्येक किमी के बाद 20 मिनट विश्राम करता है. यह बताइए की 3.5 किमी की दुरी तय करने में उसे कितना समय (घंटे में) लगेगा ? 14131512 Loading... 10. कमला को याद है की उसके बहन का जन्मदिन 12 और 16 दिसम्बर के बीच में है जबकि उमेश को याद है की जन्मदिन 14 के बाद और 17 से पहले है. कमला की बहन का जन्मदिन कब है? 15 दिसम्बर141316 Loading... Please Share This Share this content Opens in a new window WhatsApp Opens in a new window Facebook Opens in a new window X Read more articles Previous PostSSC GD Reasoning Quiz – 03 Next PostSSC GD Reasoning Quiz – 05