SSC GD Result 2023, Latest Updates : कब जारी होगा एसएससी जीडी का रिज़ल्ट ?

SSC GD Result 2023 Update : एसएससी जीडी 2022 के पीईटी एवं पीएसटी परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है लेकिन अभी तक एसएससी जीडी परीक्षा का परिणाम जारी करना बाकी है। आपको बतादें की देश 30  लाख से अधिक युवा इस परीक्षा को देते है। जिन्हे अब एसएससी जीडी परीक्षा परिणाम 2023 का इंतजार है।

भर्ती का नाम एसएससी जीडी रिजल्ट डेट 2023
भर्ती बोर्ड का नाम कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नाम कांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
पदों की संख्या 50187 पद
वेतनमान 18,000 – से 69,100/- रुपये
चयन-प्रकिया लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in

SSC GD Result 2023 कब जारी होगा?

28 मार्च 2023 को सीआरपीएफ़ को एक महत्त्व पूर्ण अपडेट आया था जिसमे कहा गया है की  सीआरपीएफ़, एसएसएफ़ मे कांस्टेबल, असम राइफल्स मे राइफल मैन और नार्कोटिक्स ब्यूरो मे सिपाही के 50187 पदो पर भर्ती के लिए पीईटी व पीएसटी का आयोजन 15 अप्रैल से किया जाएगा।” अब अभ्यर्थी के मन के यह बात चल रही है की अभी SSC GD Result 2023 जारी नहीं हुआ है तो पीईटी और पीएसटी की डेट कैसे आ गयी।

तो हम आपको बताते चले की SSC GD पीईटी और पीएसटी का आयोजन सीआरपीएफ़ द्वारा किया जाना है लेकिन रिज़ल्ट एसएससी द्वारा जारी किया जाना है। आपको बता दे किस अब किसी भी समय एसएससी जीडी का रिज़ल्ट भी जारी हो सकता है क्यों की रिज़ल्ट मे पास अभ्यर्थी ही पीईटी और पीएसटी के लिए योग्य होंगे।

बता दें, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परिणाम 2023 के साथ साथ कट-ऑफ अंक भी घोषित किए जाएंगे। यह रिजल्ट्स पीडीएफ रूप में आएंगे, उम्मीदवारों को इसमें अपना नाम ढूंढना होगा। इसके लिए आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखते रहना होगा।

एसएससी द्वारा देश भर मे एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक हुआ था। जिसकी आन्सर-की भी जारी किया जा चुका है। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 के लिए जारी नई वैकेंसी को देखें तो इसमें 5573 महिलाओंके लिए जबकि 44439 पदपुरुषों के लिए आरक्षित हैं।

इसके अलावा एनसीबी में 175 पद ऐसे हैं जिस पर पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 मे इस बार कुल मिलाकर 50187 कुल पद है।