16. निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
बच्चों का अपहरण करना, उन्हें बेचना अथवा उनसे ज़बरदस्ती मज़दूरी कराना 1.____________ अपराध है। सरकार द्वारा इस संबंध में 2.__________ बनाए गए हैं किन्तु उनके क्रियान्वयन का 3.__________ अन्य सरकारी संगठनों पर है। भारत में 5 से 15 वर्ष तक के 4._______ मजदूरों की संख्या लगभग एक करोड़ से कुछ ऊपर है। सरकारी तंत्र के साथ हमारे पूरे समाज को भी इस दिशा में 5.____________ होना होगा।
रिक्त स्थान 1 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।