16. निम्नलिखित गद्यांश मेंसेकुछ शब्दोंको हटा दिया गया है। गद्यांश के आधार पर पूछेगए प्रश्नोंमेंइसके रिक्त स्थान पर आनेवालेउपयुक्त शब्दोंका चयन कीजिए।
क्या आपने कभी इस बात पर गम्भीरतापूर्वक 1__________ किया है कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें किस- किस का योगदान है? माता का, मातृभूमि का, मातृभाषा का, या फिर इन सब का? एक 2 __________ हमें जन्म देती है, एक के आंगन में खेल-कूद कर तथा खा-पी कर हम पुष्ट होते हैं और एक हमें अपने विचारों, भावों इत्यादि को प्रकट करने की शक्ति देती है। इसी शक्ति के अभाव में हम गूंगे और बहरे बन कर रह जाते हैं। यह शक्ति हम पर पूर्णरूप से मनुष्य बनाने का उपकार करती है। इस उपकार का 3 __________ हम पर सबसे अधिक है। इसी ऋण से मुक्त होने के लिए हमें सच्चेमन से उसकी सेवा करनी चाहिए। विदेशी भाषा के सम्मुख इसका तिरस्कार नहीं करना चाहिए तभी हम अपनी 4__________ के सच्चे सपूत कहलाएँगे किन्तु यह काम इतना सरल नहीं है। यह काम तो तलवार की 5 __________ पर चलने का है।
रिक्त स्थान 1 पर आने वाला सर्वाधिक उपयुक्त शब्द इनमें से क्या होगा?