16. निम्न गद्यावतरण में से कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। गद्यावतरण के आधार पर पूछे गए प्रश्नों में इन रिक्त स्थानों के लिए उपयुक्त शब्दों का चयन विकल्पों में से कीजिए।
आवश्यकता इस बात की है कि हमारी शिक्षा का माध्यम 1. ________ भाषा हो, जिसमें राष्ट्र के हृदय-मन-प्राण के सूक्ष्मतम और गंभीरतम संवेदन मुखरित हों और हमारा पाठ्यक्रम यूरोप तथा अमेरिका के पाठ्यक्रम पर 2. ________ न होकर हमारी अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं एवं आवश्यकताओं का प्रतिनिधित्व करे। भारतीय भाषाओं, भारतीय 3. ________ भारतीय दर्शन, भारतीय धर्म और भारतीय समाजशास्त्र को हम सर्वोपरि स्थान दें। उन्हें अपने शिक्षाक्रम में गौण स्थान देकर या शिक्षित जन को उनसे वंचित रखकर हमने राष्ट्रीय संस्कृति में एक महान रिक्ति को जन्म दिया है, जो नई 4. ________ को भीतर से खोखला कर रहा है। हम राष्ट्रीय 5. ________ से ही नहीं, सामयिक जीवन प्रवाह से भी दूर जा पड़े हैं।
रिक्त स्थान 1 के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द इनमें से क्या होगा?